Meerut News: मेरठ से चौका देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर तीन बच्चों का शव गड्ढे में भर पानी में मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं तीनों को शव मिलने के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है.
Trending Photos
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में सोमवार को तीन बच्चों का शव कॉलोनी के गड्ढे में भर पानी में मिलने से हड़कंप मच गया. शव मिलने के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है. बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे रविवार शाम को घर से गायब हुए थे. इसके बाद परिजनों न तहरीर के आधार पर गुमशुदा की धारा में मुकदमा दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस तीनों की तलाश में जुट गई थी.
कहां का है ये मामला?
दरअसल, ये मामला जानी थाना क्षेत्र का बताया जा रही है, प्राप्त जानकारी के मुताबिक तीन बच्चे रविवार शाम से तीन छोटे बच्चे शिवांश, ऋतिक और मानवी गायब थे. इसके बाद परिजनों ने आसपास उनकी तलाश शुरू की गई, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला.
सीओ सरधना आशुतोष कुमार ने बताया की तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा मौत की मिस्ट्री का खुलासा हो सकता है. तीन मृतक बच्चे शिवांश कक्षा यूकेजी, ऋतिक नर्सरी और मानवी अभी स्कूल नहीं जाती थी.